रसड़ा: रसड़ा बीआरसी पर आयोजित दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण कैंप में 102 बच्चों का हुआ चयन
Rasra, Ballia | Nov 10, 2025 रसड़ा बीआरसी परिसर में सोमवार सुबह 11 बजे समग्र शिक्षा अभियान व एलिम्को कानपुर के सहयोग से 6-14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कैंप लगा। श्रवणबाधित 7, अस्थिबाधित 70, दृष्टिबाधित 25—कुल 102 बच्चे चयनित हुए। एलिम्को टीम के डॉ. फैसल करीम, डॉ. आनंद, गजेंद्र, अभिषेक द्विवेदी ने जांच की। उपकरण 22 दिसंबर को वितरित होंगे।