उचेहरा: भोपाल में आंदोलन: उंचेहरा व नागौद ब्लॉक के सरपंच होंगे शामिल, ज.पं.उंचेहरा में हुई तैयारी बैठक
पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरपंच,पंच, जनपद सदस्यों का अधिकार छीने जाने से एक ओर जहा गाव का विकाश बाधित हो रहा है।तो वही पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधि चाह कर भी वास्तविक पात्र हितग्राहियों की मदद नही कर पा रहे है।अधिकार वापस दिलाने 11 नवंबर को भोपाल में होगा आंदोलन तैयारी बैठक उंचेहरा में हुई संपन्न।