सुरसंड: हरारी दुलारपुर पुल के पास चोरी की ग्लैमर बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सुरसंड हरारी दुलारपुर पुल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बिना कागजात की ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR30J/6985) के साथ युवक अवनीश कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। बाइक चोरी की पाई गई। आरोपी को कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेजा गया।