धनोरा: धनोरा के शिक्षक दादूराम पटेल को मिला पीपीओ
Dhanora, Seoni | Oct 14, 2025 जिला कलेक्टर शीतला पटले द्वारा विभागों के सेवानिवृत्ति हुए धनोरा के शिक्षक दादूराम पटेल को पीपीओ वितरण किया गया. इस दौरान जिले की 59 कर्मचारियों को भी पीपीओ वितरण किया गया इस दौरान शासकीय सेवा के दौरान किए गए कार्यों की सहायता करते हुए सभी को पौधे भेंट कर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई