बिहपुर: बिहपुर विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल, करोड़ों रुपये की लागत से होगा सड़क का निर्माण: विधायक कुमार शैलेंद
बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने रविवार को बिहपुर के एनडीए कार्यालय में कार्यक्रम दौरान कहा कि बिहपुर विधानसभा के नारायणपुर, बिहपुर और खरीक प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। करोड़ों रुपए की लागत से क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसकी लिए राशि भी स्वीकृत हो गई और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।