सीकर के पलसाना कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका की कार्रवाई फिर से ठंडे बस्ते में चली गई है। इधर वाहन चालकों के साथ कस्बे वासियों को रोज जाम से जुझना पड़ रहा है। सोमवार शाम को भी खंडेला चौराहे पर लंबा जाम देखने को मिला। इस दौरान रोगी वाहन एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। लेकिन जिम्मेदार है कि समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।