नीम चक बथानी: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएसपी ने बथानी थाना क्षेत्र का किया भ्रमण
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बंडी मनियारा,बथानी , सिंघौल सहित कई गांव में नीमचक बथानी डीएसपी ने चुनाव को लेकर भ्रमण किया इसकी जानकारी देते हुए नीम चौक थाने डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार की रात 8:00 बजे बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए कर बंदी मणियारा बताने सिंह और शाहिद के गांव में भ्रमण किया गया है।