शिवपुरी जिले के आदर्श ग्राम सिरसौद में शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।ग्रामसभा में गांव में हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही मंझरा क्षेत्रों में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए हेंडपंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।