खिरकिया: खिरकिया मंडी के सामने लगा जाम, कई वाहन फंसे, लोगों ने कहा- मंडी प्रशासन की लापरवाही से अक्सर होती है ऐसी स्थिति
Khirkiya, Harda | Nov 10, 2025 खिरकिया कृषि उपज मंडी के सामने सोमवार को 3 बजे एक बार फिर यातायात बाधित हुआ। उपज की भारी आवक के कारण मुख्य मार्ग पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा, लोगों,स्कूली बच्चों और किसानों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार, मंडी में उपज लेकर आने वाली ट्रॉलियों को ग्राउंड से एक साथ मुख्य सड़क पर छोड़ दिया गया।