रोहतक: रोहतक के नाड़ी वैद्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, मधेपुरा कोर्ट का आदेश, दवाई से बिगड़ा व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य
Rohtak, Rohtak | Oct 14, 2025 रोहतक के नाड़ी वैद्य के खिलाफ बिहार के मधेपुरा कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। आरोप है कि नाड़ी वैद्य की दवाई लेने से एक व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। परिवार के लोगों ने नाड़ी वैद्य के खिलाफ बिहार कोर्ट में केस कर रखा है, जिसमें पेश न होने पर वारंट जारी किए गए है।