#ग्रेटर_नोएडा में प्राधिकरण का बुलडोजर चला। खून-पसीने की कमाई से खरीदे गए प्लॉटों और घरों पर चला बुलडोजर, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। रजिस्ट्री होने के बावजूद कॉलोनियों को ढहा दिया गया — सवाल उठ रहे हैं कि जब रजिस्ट्री की जा रही थी तब प्राधिकरण ने रोक क्यों नहीं लगाई? अब जब कॉलोनियां बस चुकी हैं, परिवार घरों में रहने लगे हैं, तो प्राधिकरण नींद से जागा और कार्रवाई शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि जब अधिकारी कॉलोनियों को बसने दे रहे थे, तब तो सबकुछ वैध था, अब अचानक अवैध कैसे हो गया? प्राधिकरण की इस कार्रवाई को लेकर आमजन में भारी नाराज़गी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।