सपोटरा: पंचायत समिति सभागार में प्रशासन की बैठक आयोजित, बाल विवाहों पर रहेगी नजर, बाल विवाह करने पर होगी कार्रवाई
करौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल अधिकारिता विभाग एवं एक्शनएड यूनिसेफ द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति सपोटरा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, सेवा प्रदाताओं, धर्मगुरु, युवा मंडल एवं सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई। विकास अधिकारी बृजलाल बैरवा ने गुरुवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि बैठक में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।