नैनवां: सुने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, 70 हजार की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी
Nainwa, Bundi | Nov 11, 2025 देई थाना क्षेत्र के पिपल्या गांव में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य निजी कार्य से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। परिजनों के लौटने पर घटना का पता चला।