झौथरी: पत्नी की हत्या कर शव को दुकान के तहखाने में दफनाने वाला आरोपी चौरासी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी की हत्या कर शव को दुकान के नीचे बने तहखाने में दफनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला थाना चौरासी क्षेत्र के सुराता गांव का है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 03 अक्टूबर को प्रार्थी कांतिलाल पुत्र रामजी ननोमा निवासी खेड़ा सामोर, थाना दोवड़ा ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी।