जयनगर: तस्कर प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार
जयनगर रेलवे स्टेशन के तीसरे प्लेटफार्म के पास आरपीएफ एवं एसएसबी की संयुक्त ऑपरेशन में नेपाल निर्मित प्रतिबन्धित शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार ।शराब तस्कर द्वारा रेलगाड़ी के माध्यम से दरभंगा की ओर लेजाने की थी मनसा ।