कांके: धर्मपुर ब्लड बैंक में विहिप जिलाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने जरूरतमंदों के लिए किया 44वां रक्तदान
Kanke, Ranchi | Oct 15, 2025 विश्व हिंदू परिषद के लातेहार जिला अध्यक्ष सह वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोएिशन के जिला संयोजक श्याम अग्रवाल ने अपने जीवन का 44 वां रक्तदान किया। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि पलामू जिला के प्रखंड चैनपुर के मच्छगावां गांव के सुरेंद्र चौरसिया के परिवार के 10 साल के बच्चे के लिए रक्त की अत्यंत जरूरत पर रक्तदान किया।