हिण्डौन: सदर थाना पुलिस ने सिकरौदा फाटक से अवैध देशी शराब के 52 पव्वों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में सदर थाना हिण्डौन सिटी हैंड कांस्टेबल अमरसिह के नेतृत्व में गठित कर लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाने से रवाना होने पर मुखबिर की सूचना पर सिकरौदा फाटक से अवैध देशी शराब के 52 पव्वों को पुलिस ने जप्त कर आरोपी 45 बर्षीय निहालसिह पुत्र चेतराम जाटव निवासी सिकरौदा मीना थाना सदर हिण्डौन को गिरफ्तार किया।