बुरहानपुर नगर: बढ़ी हुई मजदूरी न मिलने पर श्रमिकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में जताया विरोध, श्रम अधिकारी को बताई समस्या
रविवार दोपहर 3:00 बजे उद्योग नगर में काम करने वाले श्रमिक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर उन्होंने बड़ी हुई मजदूरी नहीं मिलने को लेकर विरोध जताया। एकता श्रमिक संघ के अध्यक्ष यूनुस जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार सरकार ने मजदूरी बढ़ा दी है लेकिन हमको अभी तक भी बढ़ाकर नहीं दी जा रही है।