घाटमपुर: जनवारा गांव में खेलते वक्त लापता हुई 6 वर्षीय मासूम का शव कुएं में मिला, 12 घंटे पुलिस ने चलाया रेस्क्यू
रेउना थाना क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव में 6 वर्षीय मासूम नायरा घर से खेलते वक्त लापता हो गई थी। थाना प्रभारी ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया घर से 50 मीटर दूर पुराने कुएं के पास नायरा की चप्पल मिली जिसके बाद पुलिस ने 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, कुएं से पानी निकाला गया लेकिन नायरा को बचाया नहीं जा सका। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई।