पुवायां: जगह और पानी निकासी विवाद में दो पक्षों का शांति भंग के आरोप में चालान
पुवायां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदना में जगह और पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष से रवि त्रिवेदी पुत्र मुनेश्वर दयाल, हिमांशु त्रिवेदी पुत्र लालराम और मुन्नी देवी पत्नी मुनेश्वर दयाल शामिल रहे। वहीं दूसरे पक्ष से मालती पत्नी मोहित, मोहित और उनके देवर रोहित पुत्रगण महेश का शांति भंग में चालान हुआ है।