जमुई: रतनपुर में शराब तस्कर को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ASI और 4 जवान घायल, एक युवक गिरफ्तार
Jamui, Jamui | Jan 18, 2026 रतनपुर के पास शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर ASI और 4 जवानों को घायल कर दिया। गिरफ्तार एक तस्कर को छुड़ा लिया। हालांकि एक युवक को पकड़ा गया है। साथ ही 65 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त किया गया है। उक्त जानकारी रविवार की देर शाम 7:00 बजे उत्पाद अधीक्षक ने दी है।