महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास परिसर में रविवार दो बजे करीब मांझी पर परगना लाहान्ती वैसी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मुर्मू के अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई. बैठक में महेशपुर अंचल के सभी ग्राम प्रधान, लेखा होड़, गूडैत प्रमाणिक, जोग माझी नाइकी, एवं कुडाम नाइकी शामिल हुए. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.