बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ अंबाह ने 15 दिसंबर 2025 को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खरीदी केंद्र न खुलने से नुकसान की बात कही। तहसील मंत्री धर्मवीर शर्मा ने चेतावनी दी कि शीघ्र खरीदी शुरू न होने पर उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।