नटेरन: नटेरन पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
नटेरन पुलिस ने रायपुर टपरा के पास से अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।