घैलाढ़: परमानंदपुर थाने की पुलिस ने भतरंधा गांव से दो फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
परमानपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर फरार अभिकयों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे गुप्त सूचना पर 28 सितंबर को 11:00 बजे रात में भतरंधा गांव में छापामारी कर दो फरार वारंटी शराब कांड के अभियुक्त सुभाष यादव एवं चंदन कुमार को गिरफ्तार किया 29 सितंबर को 4:00 बजे मधेपुरा के न्यायालय में दोनों अभियुक्त को पेश किया