कुम्भराज: तुलसी खेड़ी रोड पर सेल्समैन ने मारपीट का आरोप लगाया, थाने में शिकायत दर्ज
Kumbhraj, Guna | Dec 20, 2025 कुंभराज थाना के कुंभराज में तुलसी खेड़ी रोड पर कुरकुरे चिप्स बेचने वाले सेल्समैन ने मारपीट के आरोप लगाए है। 20 दिसंबर को थाना में दर्ज शिकायत में फरियादी रामकिशोर शर्मा ने अपने साथी अभय शर्मा के साथ पुलिस को बताया, 19 दिसंबर को तुलसी खेड़ी रोड पर महेश मेर और एक अन्य साथी ने मारपीट की, ऐसा आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।