अरियरी: बेलछी गांव में जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीमारी फैलने की आशंका #jansamasya
अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव में करीब 20 वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। महादलित टोला के पास जमा पानी में पूरे गांव की नालियों का गंदा पानी गिरता है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और खतरनाक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार शाम 4:00 बजे वार्ड सदस्य विपिन रविदास ने बताया कि मात्र 300 फीट नाला बन जाने से समस्या खत्म हो सकती है।