कासगंज: किसरौली क्षेत्र के मोती बंबा के समीप झाड़ियों में खून लथपथ हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई गई
किसरौली क्षेत्र के मोती बम्बा के समीप एक 30 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला। युवक के शव की शिनाख्त 30 वर्षीय रिंकू निवासी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के युवक को शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर मामले की जांच शुरु करदी है। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई है। जानकारी रविवार रात 11 बजे मिली।