गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया जिला को मिले SSP, सीटी एसपी समेत 5 नए प्रशासनिक पदाधिकारी, सुशील कुमार बने गया एसएसपी
राज्य सरकार ने गया जिले में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया हैं।एसएसपी,सीटी एसपी सहित 5 नए प्रशासनिक अधिकारी बदले गए है।मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे सुशील कुमार को गया एसएसपी बनाया गया है।वहीं गया एसएसपी आनंद कुमार को पटना विधि व्यवस्था डीआईजी बनाया गया हैं।मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार को गया सीटी एसपी बनाया गया है।