बंजरिया: बिधानसभा चुनाव में मंगलवार को बंजरिया के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वृद्ध और युवा मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया
बिधानसभा चुनाव में मंगलवार बंजरिया के अलग अलग मतदानकेन्द्रों पर वृद्ध व युवा मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। पब्लिक एप्प की टीम सुवह 9 बजे से 1 बजे तक दौरा किया गया। जटवा बूथ संख्या 260 पर 120 वर्षीय शेख इंजल व्हीलचेयर पर मतदान के लिए आए। सुंदरपुर में एक नेत्रहीन मतदाता मतदान के लिए गए।सिसवनिया में 2 युवा व सिसवा की मुस्कान विकास के लिए पहली बार मतदान की।