दुलमी: राउप्रावि प्रियातु के विद्यार्थियों की पढ़ाई उमवि पोटमदगा में ही जारी रहेगी, वैकल्पिक व्यवस्था पर सहमति
Dulmi, Ramgarh | Oct 16, 2025 बरसात के दिनों में जर्जर भवन के कारण दूसरे स्कूल में पढ़ाई कर रहे राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय प्रियातु के विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद का समाधान निकाल लिया गया है। गुरुवार को बैठक के बाद तय हुआ कि फिलहाल इनकी कक्षाएं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोटमदगा में ही जारी रहेंगी।