सिरदला: डॉक्टर की लापरवाही से बुझ गया सृष्टि का जीवन, परिजन फूट-फूट कर रोए
Sirdala, Nawada | Oct 31, 2025 नवादा के सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से शेरपुर गांव की 11 वर्षीय सृष्टि कुमारी की मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर मां तीनों बेटियों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल लाई थी। डॉक्टर ने एक बार देखा, दवा बाहर से मंगवाई और चला गया।  6 pm