रामगढ़/प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के बीडीओ के आदेश पर मनरेगा कार्य में पारदर्शिता और गति लाने के उद्देश्य से प्रखंड के 07 कनीय अभियंताओं को बुधवार 1, 00पीएम को पंचायत आवंटित किया गया है। बीडीओ द्वारा आदेश के प्रतिलिपि कनीयअभियंता पंचायत सचिवो, रोजगार सेवक मुखिया, सहायक अभियंता तथा वरिय पदाधिकारी को सूचना हेतु प्रेषित की गई है।