सूरौठ: अज्ञात चोरों ने सूरौठ मंदिर के दानपात्र को तोड़कर ₹50,000 किए पार, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात की थाने में की शिकायत
सूरौठ कस्बे के आराध्य देव बूड़ंदें बाबा मंदिर परिसर में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों नें चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।चोर मंदिर परिसर में लगे दानपात्र को तोड़कर करीब 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं।