चांडिल: भालुककोचा में ईचागढ़ के राजा शत्रुघ्न आदित्यदेव चौक का नामांकरण किया गया
मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे इचागढ़ के राजा शत्रुघ्न आदित्य देव के नाम से चांडिल के नया टाटा - पुरुलिया मार्ग संख्या 32 पर स्थित भालुककोचा मोड़ का नामांकरण ईचागढ़ के राजा शत्रुघ्न आदित्य देव नाम से किया गया. अब भालुककोचा मोड़ राजा शत्रुघ्न आदित्य देव नाम से के नाम से जाना जाएगा. इस अवसर पर उदय आदित्यदेव, पुरुषोत्तम सिंह आदि उपस्थित थे.