देवली: देवली में नेगड़िया पुलिया से बनास नदी में डूबे युवक का शव मिला, परिजनों में मचा कोहराम
Deoli, Tonk | Nov 5, 2025 देवली में नेगडिया पुलिया से बनास नदी में डूबे युवक का आज बुधवार को शव मिला, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया , पुलिस मामले की जांच में जुटी है।