खिरकिया में शुक्रवार 4 बजे माचक उप नहर के अंतिम छोर तक पानी न पहुंचने से किसान परेशान हैं। पाहनपाट, सारंगपुर चौकड़ी, कुडावा, लोध्याखेड़ी और नगावामाल सहित कई गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।किसानों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सिंचाई विभाग के एसडीओ से संपर्क करने के बावजूद नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है।