कर्रा: संगोर, डुपु पहाड़ टोली गांवों में आदिवासी जनाक्रोश महारैली के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
Karra, Khunti | Oct 9, 2025 कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम संगोर,डुपु पहाड़ टोली,बिरदा,बिलसिरिंग,डुमरगाड़ी,लोधमा मुरहू आदि गांवों में आगामी दिनांक 14-10-2025 को खूॅंटी में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश महारैली के लिए बैठक किया गया। बैठक में जनाक्रोश महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर हेमन्त तोपनो, जोनसन होरो, डेविड हमसोय शामिल रहे ।