करेड़ा: बरालों का बाडिय़ा में ससुराल में 2 बच्चों की मां की संदिग्ध मौत, रात को सोई सुबह मिली मृत, मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच
रात में ससुराल के घर में सोई दो बच्चों की मां शुक्रवार सुबह मृत मिली। इस घटना से परिवारजन में हडकंप मच गया। घटना, करेड़ा थाना क्षेत्र के बरालों का बाडिय़ा गांव में हुई। मृतका के पिता ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की है