बेरमो: कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार ने जारंगडीह आवासीय कॉलोनी का दौरा किया
Bermo, Bokaro | Nov 10, 2025 बेरमो के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सी सी एल रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार ने सोमवार समय लगभग एक बजे जारंगडीह के आवासीय कॉलोनी का दौरा किया। महाप्रबंधक संजय कुमार ने आवासीय कॉलोनी अपर बांग्ला, माइनस क्वार्टर, आजाद नगर का दौरा किया साथ ही साथ नर्मदेश्वर मंदिर अपार बांग्ला एवं शिव मंदिर।