सैलाना: अनुविभागीय अधिकारी सैलाना द्वारा भावांतर योजना का निरीक्षण किया गया
Sailana, Ratlam | Oct 30, 2025 कृषि उपज मंडी समिति सैलाना में भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत किए जा रहे विपणन कार्य ’ई मंडी, ई अनुज्ञा पोर्टल का भारसाधक/अनुविभागीय अधिकारी श्री तरूण जैन द्वारा बारीकी से निरीक्षण आज गुरुवार दोपहर 1 बजे के लगभग किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत विक्रय करने वाले कृषकों की प्रविष्टि प्रवेश, तोल, अनुबंध, और भुगतान पत्रक का अवलोकन किया गया। अनुविभागीय ।