बड़सर: बणी पंचायत के कल्याणा गांव पहुंचे हिमुण्डा के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल
हिमुण्डा के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल शनिवार को बणी पंचायत में कलयाणा गांव में पहुंचे। इस दौरान राजेश वनियाल ने लोगों की जन समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने बताया कि कल्याण गांव में सड़क की हालत दयनीय थी। जिसको लेकर हिमुण्डा के डायरेक्टर राजेश बन्याल लोकनिर्माण के अधिकारियों को सड़क का जायजा लेने के निर्देश दिए ।