दतिया: सुजेड मौजे में मवेशी चराने के विवाद में 5 लोगों ने वृद्ध से की मारपीट, जातिगत गाली दी, मामला दर्ज
Datia, Datia | Dec 1, 2025 सुजेड मौजे में खेत में मवेशी चराने के विवाद पर 05 लोगों ने एक वृद्ध की मारपीट कर जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। जिसको लेकर दुरसड़ा पुलिस ने 05 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। सोमवार दोपहर 03 बजे पीड़ित वृद्ध वीरसिंह अहिरवार ने बताया कि मैं अपने नहर वाले खेत मौजा सुजेड़ पर था, तभी पडौस के खेत वाले कमल दांगी ने मुझसे कहा की मेरे खेत में अपने मवेशी चरा लो।