पटियाली: बीनपुर में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने जताया रोष, कहा- दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार
पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर में विगत 19 अक्टूबर को अराजकतत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। गुरुवार को राज्य सभा सदस्य रामजी लाल सुमन गांव बीनपुर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बाबा साहब और भगवान बौद्ध की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही है, पुलिस ठोस कार्रवाई करे।