भभुआ: भभुआ कोर्ट ने हत्या के आरोप में शाहीन राइन को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Bhabua, Kaimur | Oct 29, 2025 भभुआ कोर्ट ने हत्या के आरोप में एक आरोपित शाहीन राइन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बुधवार को 4 बजे एक्साइज कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश अनिल कुमार ठाकुर ने भभुआ वार्ड 10 छावनी मोहल्ला के बदरुद्दीन राइन के पुत्र शाहीन राइन उर्फ भवानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक उधम नारायण सिंह ने कहा की 2 अक्टूबर 2019 को आजाद नगर में हत्या हुई थी।