करौं: अवैध बालू उठाव:पथरोल पुलिस ने जोडामो से ट्रैक्टर जब्त किया,मौके से चालक फरार,ट्रैक्टर चालको में मजा हड़कंप #अवैधबालू #प
Karon, Deoghar | Oct 10, 2025 एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे जोडामो स्थित जयंती नदी घाट से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।पथरोल पुलिस की गश्ती गाड़ी ने ट्रैक्टर को रोका, लेकिन चालक मौके से भागने में सफल रहा। इस घटना के बाद से ट्रैक्टर चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की जांच जारी।