पीरो: पीरो में अगियाँव विधानसभा क्षेत्र के लिए एनडीए उम्मीदवार महेश पासवान ने साधारण परिवार से किया नामांकन
Piro, Bhojpur | Oct 17, 2025 पीरो में नामांकन को लेकर आखिरी दिन काफी गहमागहमी रही। इसी क्रम में अगियाँव विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र के लिए एनडीए उम्मीदवार महेश पासवान ने भाजपा के चुनाव चिन्ह पर शुक्रवार की शाम 3:00 बजे के करीब निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के द्वारा 1 साधारण परिवार के महेश पासवान को उम्मीदवार बनाने से कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है।