सिमडेगा: जिला उद्यान पदाधिकारी ने गेंदा फूल की खेती का निरीक्षण किया, किसानों को नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
सिमडेगा जिला उद्यान पदाधिकारी सीमा टोप्पो ने रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे फूलों की आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फील्ड निरीक्षण किया। उन्होंने मेरोमडेगा पंचायत के बरटोली गांव पहुंचकर किसान सुसराय सोरेंग द्वारा दो एकड़ भूमि में की जा रही गेंदा फूल की उन्नत खेती का जायजा लिया।