बारां: बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने हेल्प नंबर किए जारी
Baran, Baran | Oct 1, 2025 शहर में बिजली के उपभोक्ताओं की परेशानी के समाधान के लिए बिजली निगम ने अलग-अलग माध्यमों से शिकायत दर्ज करवाने के लिए नंबर जारी किए हैं निगम के एई एन अनुराग शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800180 6507 वह 19 12 पर मोबाइल व फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।