बदनावर: यश कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, 80 यूनिट रक्त एकत्रित
Badnawar, Dhar | Nov 22, 2025 बदनावर - यश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन बदनावर की रासेयो इकाई तथा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अतिथि यश शिक्षण संस्थान एवं गग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष मधुलिका जैन, उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन (एड्वोकेट), एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन मेनेजर मोहन ठाकुर आदी मौजूद थे।